YOUTUBE कया हैँ और STRATEGIS के साथ YOUTUBE MARKETING कैसे की जा सकती हैँ?

Head add

YOUTUBE कया हैँ और STRATEGIS के साथ YOUTUBE MARKETING कैसे की जा सकती हैँ?

 YOUTUBE कया हैँ और  STRATEGIS के साथ YOUTUBE MARKETING कैसे की जा सकती हैँ?


नमस्कार दोस्तों हम हैँ KIMSAR DIGIWORLD और आपके लिये एक नया ARTICLE लेकर आये हैँ तो आशा रखते हैँ की आपको पसंद आये.

दोस्तों आपने YOUTUBE APP का नाम तो सुना ही होगा. आज कल सभी age के लोग youtube का इस्तेमाल करते हैँ. उसका कारण ये हैँ की YOUTUBE पे आपको जो VIDEO चाहे वो मिल सकती हैँ. YOUTUBE पर सारे TV SHOWS भी आप देख सकते हो और MOVIES भी देख सकते हो और SHORT FILMS और बहुत कुछ देख सकते हो.


Youtube
Youtube

YOUTUBE एक SEARCH ENGINE हैँ और ये GOOGLE के बाद दुनिया का सबसे बड़ा SEARCH ENGINE हैँ.

YOUTUBE दुनिया का सबसे बड़ा VIDEO SEARCH ENGINE हैँ.

YOUTUBE पर आप VIDEOS देख भी सकते हो और VIDEOS बना कर UPLOAD भी कर सकते हो.

YOUTUBE मे आप किसी की बनायीं हुई VIDEO नहीं UPLOAD कर सकते. अगर आपको YOUTUBE पर VIDEO UPLOAD करनी हैँ तो आपको खुद VIDEO बनानी पड़ेगी और उसके बाद ही आप YOUTUBE पे VIDEOS UPLOAD कर सकते हो.

आजकल लोग YOUTUBE से भी FAMOUS हो रहे हैँ क्युंकि जो कोई अपना TALENT दुनिया को नहीं दिखा पाते वो YOUTUBE को माध्यम बनाते हैँ.

#6 भारतीय लोग हैँ जो YOUTUBE से FAMOUS हो गए थे.


1) संजीव श्रीवास्तव (DANCING UNCLE):-

संजीव श्रीवास्तवजी YOUTUBE से FAMOUS हो गए थे सायद आपने उसकी VIDEO जरूर देखी होंगी.
संजीव श्रीवास्तवजी ने  अपने साले की शादी की संगीत समारोह मे डांस किया था और उसका VIDEO उसने YOUTUBE पे पोस्ट किया था और उसकी डांस की VIDEO INDIA मे वायरल हो गई थी और DANCING UNCLE FAMOUS हो गए थे.


2) हनान हामिद:-

हनान हामिद भी YOUTUBE से ही FAMOUS हुई एक गर्ल हैँ जो केरेला की रहने वाली हैँ.
उसकी VIDEO तब वायरल हुई थी जब वो अपने कॉलेज यूनिफार्म मे FISH बेच रही थी. उसके बाद पता चला की हनान के परिवार की आर्थिक  स्तिथि अच्छी ना होने की वजह से वो कॉलेज खत्म होने के बाद FISH बेचा करती थी और उसका ये VIDEO वायरल होने के बाद हनान को बहुत सारे लोगो ने सपोर्ट किया था.


3) ढिंचक पूजा:-

ये नाम तो आपने सुना ही होगा. जी हां ये वही ढिंचक पूजा हैँ जो YOUTUBE से FAMOUS बानी थी.
ढिंचक पूजा ने अपना एक एल्बम सोंग बना के YOUTUBE मे UPLOAD किया था जिसका लोगो ने बहुत मज़ाक उड़ाया था.
भले ही लोगो ने उसका मज़ाक उड़ाया हो लेकिन वो अपने गानो को अपनी मस्ती मे गाती हैँ और आज इतनी FAMOUS हो चुकी हैँ की उसको बिग बॉस मे WILD CARD ENTRY के लिये बुलाया गया था.


4) प्रिया प्रकाश वारियर:-

प्रिया प्रकाश वारियर भी YOUTUBE से ही FAMOUS हुई थी. वो अपनी पहली फ़िल्म रिलीज़ होने से पहले ही FAMOUS बन गई थी. उसकी पहली ही फ़िल्म ओरु उदार लव के एक गाने की शूटिंग के दरमियान उसके आँख मरने वाले VIDEO को YOUTUBE मे  UPLOAD किया गया था और उसके ये FAMOUS हुई थी और आज सेलिब्रिटी भी बन चुकी हैँ.


5) TRIVAGO MAN:-

TRIVAGO MAN का असली नाम अभिनव कुमार हैँ और ये TRIVAGO COMPANY के बने एक ऐड से वायरल हो गए थे. लोग बता रहे थे की ये ऐड मॉडल हैँ वो बाकि सब AD से अलग हैँ और लोग TRIVAGO MAN पे MEMES भी बना रहे थे.


6) रानू मोंडल:-

रानू मोंडल को भी आप जानते ही होंगे क्युंकि रानू मोंडल भी YOUTUBE मे अपनी आवाज से FAMOUS हुई थी.
रानू मोंडल जी एक रेलवे स्टेशन पर सोंग गया करती थी और उसके बाद हिमेश रेशमिया ने उसको अपने एल्बम मे सोंग गाने का चांस दिया और वहा से रानू मोंडल जी FAMOUS हो गई.


जी हां YOUTUBE एक BEST प्लेटफार्म हैँ.

YOUTUBE का डोमेन WWW.YOUTUBE.COM 14 FEBRUARY 2005 को LAUNCH हुआ था. YOUTUBE की वेबसाइट पर पहला VIDEO उसके ही CO-FOUNDER जावेद करीम ने पोस्ट की थी जब वो ZOO मे घूमने गए वहा पर VIDEO बना के पोस्ट की थी. वो पहली VIDEO 23 अप्रैल 2005 मे UPLOAD हुई थी और वो आज भी YOUTUBE मे देखी जा सकती हैँ.


Ryan Kaji
Ryan Kaji

YOUTUBE के बारे मे एक बात बताये तो एक 8 साल का बच्चा हैँ जिसका नाम रयान काजी हैँ वो एक साल मे 22 MILLION DOLLAR की कमाई YOUTUBE से करता हैँ.

अब बात करते हैँ YOUTUBE के USERS की तो YOUTUBE के पूरी दुनिया मे 2 BILLION USERS हैँ. रोजाना 1 BILLION HOURS YOUTUBE के VIDEOS देखे जाते हैँ.

YOUTUBE की REVENUE की बात करे तो YOUTUBE 1500 CRORES USD की REVENUE हैँ.
YOUTUBE की 55% REVENUE ADS से GENERATE होती हैँ तो हम समज सकते हैँ की MARKETING के लिये YOUTUBE कितना बड़ा PLATFORM हैँ.

अब बात करते हैँ MARKETING की.


#YOUTUBE MARKETING कया हैँ?



What Is Youtube Marketing?
What Is Youtube Marketing?

YOUTUBE पे 2 तरह से आप MARKETING कर सकते हो. YOUTUBE पे आप फ्री MARKETING और PAID MARKETING कर सकते हो.

पहले फ्री MARKETING के बारे मे बात करते हैँ तो फ्री MARKETING मे आपको कोई इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं होती हैँ. आप अपने business की YOUTUBE चैनल बनाके उसके PROMOTION के VIDEOS बना कर अपनी चैनल पे UPLOAD कर सकते हो और ये VIDEOS आपके जो  आपके COMPANY के नाम का KEYWORD SEARCH कर के आया होगा वही आपके VIDEOS देख पायेगा और जिसने आपकी चैनल को सब्सक्राइब किया हैँ उसको ये VIDEO दिखेगा.

अगर आपको ज्यादा लोगो के पास आपके AD को पहुंचाना हैँ तो आपको PAID MARKETING करना रहेगा.

PAID MARKETING मे आपको MONEY INVEST करना रहता हैँ.
आपकी BRAND को PROMOTE करने के लिये और अपनी वेबसाइट पे लोगो को CONNECT करने के लिये YOUTUBE पे PAID MARKETING की जाती हैँ.

अगर आप YOUTUBE मे VIDEOS देखोगे तो VIDEO के पहले और VIDEO के बिच मे ADS आती हैँ वही YOUTUBE की SPONSERED ADS हैँ.

आप अपनी BRAND का एक VIDEO बनाकर YOUTUBE पे PAID MARKETING कर सकते हो और आपकी AD YOUTUBE के बहुत सारे VIDEOS मे चलायी जाएगी.

#YOUTUBE मे 3 फॉर्मेट मे  SPONSERED AD आती हैँ.


1)TRUEVIEW AD FORMAT:-



Trueview AD Format
Trueview AD Format

TRUEVIEW AD ये एक ऐसा FORMAT हैँ की इसमें जो AD आती हो वो 5 SECONDS के बाद SKIP हो सकती हैँ और ये SHORT AND LONG VIDEO CONTENT मे चलायी जाती हैँ.

2) PREROLL AD FORMAT:-



Preroll ADS Format
Preroll ADS Format

जब आप VIDEO देख रहे होते तब बिच मे  AUTOMATICALLY AD START हो जाती हैँ वही PREROLL AD होती हैँ जो सामान्य 15, 30 और 60 SECONDS की होती हैँ.

3) BUMPERS:-

Bumper ADS Format
Bumper ADS Format

BUMPERS ADS 6 SECONDS की AD होती हैँ और वो SKIP नहीं की जा सकती. ये AD CAMPAIGN के REACH को बढ़ाने के लिये चलाई जाती हैँ.

#YOUTUBE पे MARKETING की STRATEGIES:-


1)SPECIFIC TARGET CHOOSE करे:- 

YOUTUBE पे MARKETING करने से पहले आपको ये जानकारी होनी चाहिए की आपका OBJECTIVE कया हैँ?

>अपनी वेबसाइट पे TRAFFIC

>ENGAGEMENT

>REACH

2) YOUTUBE पे AD पोस्ट करने के लिये SCHEDULE बनाये:-

अगर आप YOUTUBE पे AD चलना चाहते हैँ तो आपको SCHEDULE बनाना पड़ेगा की कब आप AD को पोस्ट करे और कोनसे टाइम पे करे क्युंकि WEEKEND के DAYS मे सबसे ज्यादा VIDEOS सुबह 9 से 11 बजे के बिच मे देखे जाते है और WORKING DAYS मे YOUTUBE के सबसे ज्यादा VIDEOS दोपहर 12 से 4 बजे तक देखे जाते हैँ.

3) VIDEO AD का CONTENT अच्छी क्वालिटी वाला बनाये:-

अगर आपके VIDEO का क्वालिटी CONTENT अच्छा होगा तो लोग उससे ATTRACT होंगे और आपकी BRAND ज्यादा PROMOTE होने के CHANCES रहते हैँ.


जय हिन्द जय भारत |