QUORA पे MARKETING कैसे KARE? और QUORA PARTNER PROGRAM मे FREE मे पैसे कमाने की PROCESS जानिए.

Head add

QUORA पे MARKETING कैसे KARE? और QUORA PARTNER PROGRAM मे FREE मे पैसे कमाने की PROCESS जानिए.

QUORA पे MARKETING कैसे KARE? और QUORA PARTNER PROGRAM मे FREE मे पैसे कमाने की PROCESS जानिए.


नमस्कार दोस्तों, हम KIMSAR DIGIWORLD आपके लिये एक नया ARTICLE लेकर आये हैँ तो आशा करते हैँ की आपको पसंद आये. 


दोस्तों आजकल हम सभी SOCIAL MEDIA APPS का USE ज्यादा करते हैँ क्युंकि हम वहा पे लोगो की FEEDS देख सकते हैँ, लोगो के साथ CONNECT हो सकते हैँ और उससे बाते भी कर सकते हैँ. 

Quora Marketing
Quora Marketing


लेकिन हम आज आपको एक अलग APP के बारे मे बताने जा रहे हैँ जिसका नाम QUORA हैँ जो काफी का USE भी करते होंगे. 

Questions And Answers
Questions And Answers


QUORA एक SOCIAL MEDIA APP हैँ जो SPECIALLY QUESTION & ANSWERS के लिये बनाया गया हैँ. लोग यहाँ पे अपना KNOWLEDGE SHARE कर सकते हैँ. 

Knowledge Share
Knowledge Share

अगर आपके कोई KNOWLEDGE हैँ तो आप QUORA पे SHARE कर सकते हो. लोग QUORA पे QUESTUIONS पूछते हैँ और वो टॉपिक के बारे मे जिसके पास INFORMATION होती हैँ वो उसके ANSWERS देते हैँ. 


आप लोगो को पता ही होगा की हम को कोई भी जानकारी चाहिए वो हम GOOGLE पर देख सकते हैँ. GOOGLE मे हमें बहुत सारे SEARCH RESULTS मिलते हैँ तो QUORA का USE क्यों करे? 


जब आप GOOGLE पे सर्च करते हो तो आपको पूरा ARTICLE दिखाता हैँ और आपको वो पूरा पढ़ना रहता हैँ. लेकिन उसमे भी आपको कभी कभी PERFECT ANSWER नहीं मिल पाता. तब आप QUORA का USE करते सकते हैँ क्युंकि वहा पे लाखो लोग हैँ जो आपको PERFECT ANSWERS दे सकते हैँ.


आप QUORA.COM WEBSITE का भी USE कर सकते हो. आप WEBSITE मे ENTER होने के के बाद E-MAIL ID से LOGIN कर सकते हो. उसके बाद QUORA आपको आपके 10 INTERSTS के बारे मे पूछेगा तो जिसमे भी आपका INTEREST हैँ वो 10 CATEGORIES आप SELECT कर सकते हो.

Answers
Answers


उसके बाद आपको होम पेज दिखेगा उसमे ANSWER का ICON होता हैँ उसपे CLICK करने से बहुत सारे QUESTIONS की LIST आपके सामने आ जाएगी और उसमे से जिस भी QUESTION का ANSWER आप देना चाहे वो दे सकते हैँ और अगर आपको किसी भी PERSON की POST अच्छी लगी हो और आप उसके पास से KNOLEDGE लेना चाहते हो तो आप उसको FOLLOW भी कर सकते हो.

Add Question
Add Question


अगर आपको कोई QUESTION पूछना हैँ तो वहा पे एक OPTION होता हैँ "ADD QUESTION TO LINK" आप उसपे CLICK करके अपना QUESTION POST कर सकते हैँ.


जब आप QUORA पे QUESTION TYPE करते हैँ TO QUORA आपको उसके RELATED जो RECENTLY पूछे GAYE QUESTIONS का LIST बताएगा तो आप उस को SELECT करके वहा से भी ANSWERS देख सकते हो और अगर आप अपना ही QUESTION POST करना चाहते हो तो आप वो भी POST कर सकते हो. 


जब आप QUESTION POST करते हो और वो APPROVE होता हैँ उसके बाद आपको वहा पे CATEGORIES दिखायेगा की आपको किस SPACES को FOLLOW करने वाले लोगो के पास पहुंचाना हैँ और उसके बाद आप QUESTION को POST कर सकते हो.

Quora Spaces
Quora Spaces


QUORA APP पे आप अपने ARTICLE की LINK भी SHARE कर सकते है और वहा से भी TRAFFIC ला सकते हैँ लेकिन USKE लिये आपको SPACE CHOOSE करना रहता हैँ. जैसे FACEBOOK पर GROUPS होते हैँ वैसे ही QUORA पे SPACES होती हैँ जो कोई भी एक SPECIFIC TOPIC के लिये बानी होती हैँ तो आप वो SPACE CHOOSE कर के अपने ARTICLE का LINK POST कर सकते हो. 


QUORA APP पर आपको STATS का भी OPTION मिलता हैँ तो आपके QUESTIONS को कितने लोगो ने देखा उसका DATA आप देख सकते हो. 


अब बात करते हैँ QUORA की LAUNCH DATE की तो QUORA को JUNE 2009 मे LAUNCH किया गया था. 


QUORA के USERS की बात करे तो 300 MILLION MONTHLY ACTIVE USERS हैँ जो QUORA USE करते हैँ और अपने KNOWLEDGE को SHARE करते हैँ. 


QUORA की REVENUE 2 CRORES USD हैँ जो बाकि सब SOCIAL MEDIA APP से कम हैँ. 


# QUORA पे MARKETING कैसे करे? 


आप अपने बिज़नेस को GROW करने के लिये QUORA पे SPONSERED ADS चला सकते हो. उसके लिये आपको पहले GOOGLE पे SEARCH करना रहेगा "QUORA ADS". उसके बाद अगर आपका QUORA पे पहले से ही ACCOUNT हैँ तो आप LOGIN कर सकते हो नहीं तो आपको SIGN UP करना रहेगा. 


उसके बाद आपको ADS MANAGER दिखेगा. वहा पर आप CAMPAIGN बना सकते हो. आपको पहले CAMPAIGN का नाम लिखना पड़ेगा.


# HOW TO WIRE POSTS IN QUORA TO GET BETTER CONVERSION?

YOU WILL GET BETTER CONVERSION IF YOU WILL WIRE POSTS IN QUORA.
STOCK MARKET WHATSAPP GROUPS LINK JOIN

उसके बाद आपको ADS के 4 OBJECTIVES दिए जायेंगे. 


# OBJECTIVES OF QUORA ADS


1) CONVERSIONS:-

अगर आप अपने BUSINESS के RELATED कोई सर्विस PROVIDE कर रहे हो और आप चाहते हो की लोग आपकी POST देखकर आपको CALL करे या मैसेज करे तो आप CONVERSIONS को SELECT कर सकते हो. 


2) APP INSTALLS:- 

अगर आप ने कोई APP बनाई हैँ और आप उस APP को लोगो से INSTALL करवाना चाहते हो तो आप APP INSTALLS को SELECT कर सकते हो. 


3) TRAFFIC:- 

अगर आपकी कोई WEBSITE हैँ और आप उसपे TRAFFIC लाना चाहते हो, अगर आप चाहते हो की लोग आपकी WEBSITE पर VISIT करे तो आप TRAFFIC का OPTION SELECT कर सकते हो. 


4) AWARENESS:- 

अगर आपने RECENTLY कोई PRODUCT LAUNCH किया हैँ और लोगो को उसके बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं हैँ तो आप वो PRODUCT की AWARENESS के लिये AWARENESS का OPTION CHOOSE कर सकते हो. 


उसके बाद आपको BUDGET का OPTION दिया जायेगा वहा पे आपको DAILY MAXIMUM BUDGET सेट करना रहेगा. आप  DAILY MAXIMUM BUDGET मे जो AMOUNT SELECT करते हो उससे ज्यादा AMOUNT DEDUCT नहीं हो सकता. 


उसके बाद आपको CONTINUE करके NEXT पेज मे जाना रहेगा. वहा पे आपको AD SET NAME रखना रहेगा. 


उसके बाद आपको TARGETING का OPTION मिलता हैँ. 


# TARGETING OPTIONS FOR QUORA ADS


1) PRIMARY TARGETING:-

PRIMARY TARGETING का मतलब हैँ की QUORA ADS के लिये जो सबसे जरुरी TARGETING हैँ वो और उसके लिये OPTIONS दिए जाते हैँ जो हम आपको बता देते हैँ.


I) CONTEXTUAL TARGETING:-

CONTEXTUAL TARGETING मे आप TOPICS, KEYWORDS और QUESTIONS को TARGET कर सकते हैँ. 


जब आप TOPIC SELECT करते हो तो वो TOPIC जिन जिन LOGO ने SELECT किया होगा उसको आपका AD दिखेगा. जब आप KEYWORD SELECT करोगे तो जिन जिन LOGO ने वो KEYWORD को SEARCH किया होगा उन लोगो को आपका AD दिखेगा. जब आप QUESTION SELECT करते हो तो  जिन लोगो ने उसके RELATED QUESTIONS POST किये होंगे उन सबको आपका AD दिखेगा. 


II) AUDIENCE TARGETING:-

AUDIENCE TARGETING मे आप उन लोगो को TARGET कर सकते हो जिन्होंने RECENTLY आपकी PROFILE VISIT की हैँ आप उसमे DAYS SELECT कर सकते हो अगर आप 30 DAYS SELECT करते हो तो LAST 30 DAYS मे जिन जिन लोगो NE आपकी PROFILE VISIT की होंगी उनको आपकी AD दिखेगी. 


III) BEHAVIORAL TARGETING:-

BEHAVIORAL TARGETING मे आप INTEREST, KEYWORD HISTORY और QUESTION HISTORY के हिसाब से TARGETING कर सकते हो.


जब आप INTEREST SELECT करते हो तो वो SAME INTEREST जिन लोगो ने SELECT किया होगा उन लोगो को ये AD दिखेगी.


जब आप KEYWORD HISTORY SELECT करते हो तो जिन लोगो ने SIMILAR KEYWORD SEARCH किया होगा उन लोगो को आपकी AD दिखेगी.


जब आप QUESTION HISTORY SELECT करते हो तो जिन लोगो ने आपके QUESTION के RELATED QUESTION POST किये हैँ उन लोगो को आपकी AD दिखेगी.


IV) BROAD TARGETING:-

BROAD TARGETING से आप लोगो के PERSONAL FEEDS,  TOPIC FEEDS और QUESTION PAGES पे अपने AD को दिखा सकते हो.


अगर आप अपनी WEBSITE पे TRAFFIC लाना चाहते हैँ या फिर अपनी BRAND को PROMOTE करना चाहते हैँ तो आप BROAD TARGETING कर सकते हैँ.


2) LOCATION TARGETING:-

अगर आप AD चलना चाहते हैँ तो कोई भी एक SPECIFIC LOCATION को TARGET करना जरुरी ताकी आप अपनी सर्विस को जिस एरिया मे PROVIDE करना चाहते हैँ उन लोगो को TARGET कर सके. 


LOCATION TARGETING मे आप STATES, CITIES, ZIPCODES और REGIONS के हिसाब से TARGETING कर सकते हैँ. 


3) DEVICE AND BROWSER TARGETING:-

DEVICE AND BROWSER TARGETING मे आप कोई भी SPECIFIC DEVICE और SPECIFIC BROWSER को USE करने वाले USER को TARGET कर सकते हैँ. 


आपको DEVICE AND BROWSER SELECT करने के लिये ये OPTIONS दिए जाते हैँ. 


> DEVICE

   • IOS

   • ANDROID

   • OTHERS


> BROWSERS

   • CHROME

   • FIREFOX

   • SAFARI

   • OTHERS


4) GENDER TARGETING:-

GENDER TARGETING मे आप लोगो के GENDER के हिसाब से TARGET कर सकते हैँ. अगर आपकी PRODUCT कोई SPECIFIC GENDER के लिये हैँ तो आप वो SPECIFIC GENDER SELECT कर सकते हैँ और अगर आपकी PRODUCT सभी GENDERS के लिये हैँ तो आप ALL GENDERS SELECT कर सकते हैँ.


उसके बाद आपको EXCLUDE QUESTIONS का OPTION देते हैँ उसमे आप जो QUESTION को EXCLUDE करते हो उसके RELATED QUESTION पूछने वाले लोगो को आपका AD नहीं दिखेगा.


उसके बाद आपको BID SELECT करने का OPTION देंगे तो उसमे पहले आपको AD DELIVERY कैसे करनी हैँ वो SELECT करना रहेगा.


1) OPTIMIZE FOR CLICKS:-

अगर आप अपनी AD पे ज्यादा से ज्यादा CLICKS लाना चाहते हो तो आप OPTIMIZE FOR CLICKS OPTION को SELECT कर सकते हो.


जब आप ये OPTION SELECT करोगे तो आपको COST PER CLICK SET करना रहेगा.


2) OPTIMIZE FOR IMPRESSIONS:-

अगर आप अपनी AD पे ज्यादा से ज्यादा IMPRESSIONS लाना चाहते हो तो आप OPTIMIZE FOR IMPRESSIONS OPTION को SELECT कर सकते हो.


अगर आप ये OPTION SELECT करते हो तो आपको COST PER THOUSAND IMPRESSIONS SET करना रहेगा.


3) OPTIMIZE FOR  GENERATE LEAD CONVERSIONS:-

अगर आप अपने AD से मक्सीमुँ LEADS GENERATE करना चाहते हो तो आप OPTIMIZE FOR GENERATE LEAD CONVERSIONS का USE कर सकते हो. लेकिन  इसके लिये आपको QUORA PIXEL NAME की एक APP DOWNLOAD करनी रहेगी उसके बाद ही आप ये OPTION SELECT कर सकते हो.


उसके बाद आपको AD NAME SET करना रहेगा. 


उसके बाद आपको आपकी REQUIREMENT के मुताबिक AD FORMAT SELECT करना रहेगा. 


# QUORA AD FORMATS


1) IMAGE AD FORMAT:-

अगर आप IMAGE AD FORMAT SELECT करते हैँ तो आपकी AD TEXT, IMAGE और COMPANY LOGO के साथ दिखेगी. 


ये FORMAT मे आपको आपका BUSINESS NAME लिखना रहेगा और उसके बाद एक HEADLINE लिखना रहेगा जो ATTRACTIVE होना चाहिए और उसके बाद आपको BODY TEXT मे DESCRIPTION लिखना रहेगा. 


उसके बाद आपको CALL TO ACTION BUTTON को SELECT करना रहेगा. CALL TO ACTION BUTTON के लिये QUORA मे बहुत सारे OPTIONS AVAILABLE हैँ हम आपको उसमे से 10 IMPORTANT BUTTONS के बारे मे जानकारी दे देते हैँ. 


IMPORTANT CALL TO ACTION BUTTONS


> LEARN MORE:- 

अगर आप अपनी WEBSITE का PROMOTE कर रहे हैँ TO आप ये OPTION को SELECT कर सकते हैँ ताकी लोग आपकी WEBSITE पर VISIT कर सके. 


> GET THE APP:-

अगर आप अपने APP का PROMOTION कर रहे हैँ तो आप इस OPTION को SELECT कर सकते हैँ ताकी लोग आपका APP वहा से INSTALL कर सके. 


> APPLY NOW:-

अगर आप किसी भी कॉलेज का PROMOTION कर रहे हैँ तो आप ये OPTION को SELECT कर सकते हैँ ताकी लोग वहा से कॉलेज मे एडमिशन के लिये APPLY कर सके. 


> BOOK NOW:-

अगर आप किसी PRODUCT का या फिर किसी MOBILE का PROMOTION कर रहे हैँ तो आप ये OPTION SELECT कर सकते हैँ ताकी लोग वहा से DIRECT आपकी PRODUCT को BOOK कर सके. 


> CONTACT US:-

अगर आप किसी भी AGENCY का या फिर किसी EDUCATIONAL INSTITUTE का PROMOTION कर रहे हैँ तो आप ये OPTION SELECT कर सकते हैँ ताकी जो लोग INTERSTED होंगे वो वहा से CONTACT कर सके. 


> DONATE NOW:-

अगर आप कोई भी DONATION के लिये CAMPAIGN चला रहे हैँ तो आप इस OPTION को SELECT कर सकते हैँ ताकी लोग वहा से DIRECT PAYMENT कर सके. 


> DOWNLOAD:-

अगर आप कोई भी APP का या फिर किसी MOVIE DOWNLOAD करने की WEBSITE का PROMOTION कर रहे हैँ तो आप ये OPTION SELECT कर सकते हैँ ताकी लोग वहा से DIRECT DOWNLOAD कर सके. 


> SHOP NOW:-

अगर आप किसी भी PRODUCT का PROMOTION कर रहे हैँ तो आप ये OPTION SELECT कर सकते हैँ ताकी लोग वहा से PURCHASE कर सके. 


> SIGN UP:- 

अगर आप किसी WEBSITE का PROMOTION कर रहे हैँ जिसमे आप चाहते हैँ की लोग SIGN UP करे तो आप ये BUTTON का USE कर सकते हैँ ताकी लोग यहाँ से DIRECT SIGN UP कर सके. 


> WATCH MORE:- 

अगर आप किसी VIDEO का PROMOTION कर रहे हैँ तो आप ये OPTION को SELECT कर सकते हैँ ताकी लोग आपका पूरा VIDEO देख पाये. 


CALL TO ACTION BUTTON के बाद आपको IMAGE UPLOAD करने का OPTION मिलेगा जिसमे आपको अपनी AD के लिये DESIGN किया हुआ IMAGE UPLOAD करना रहेगा और उसके बाद आपको LOGO UPLOAD करने का OPTION दिखेगा वहा पर आप अपनी COMPANY का LOGO UPLOAD कर सकते हो.


उसके बाद आपको LANDING PAGE URL SUBMIT करना रहेगा जहा पे आपको आपकी WEBSITE का URL TYPE करना रहेगा.


2) TEXT AD FORMAT:- 

TEXT AD FORMAT मे आपका AD सिर्फ TEXT के साथ ही दिखेगा उसमे कोई IMAGE नहीं रहेगा.


TEXT AD FORMAT मे आपको BUSINESS NAME, HEADLINE SENTENCE, BODY TEXT, CALL TO ACTION BUTTON और LANDING PAGE URL PROVIDE करना रहेगा.


3) PROMOTE AN ANSWER:-

QUORA पे आप अपने ANSWER को भी PROMOTE कर सकते हो. 


उसके लिये आपको BUSINESS NAME और आपके ANSWER का URL PROVIDE करना रहेगा. 


ANSWER को PROMOTE करने से लोग आपकी PROFILE VISIT कर सकते हैँ और आपको FOLLOW भी कर सकते हैँ.


उसके बाद आपसे PAYMENT DETAILS पूछी जाएगी तो उस DETAILS को भर के आप PAYMENT कर सकते हो और उसके बाद आप अपनी AD को RUN कर सकते हो. 


तो ये जानकारी थी MARKETING के बारे मे अब हम आपको बता दे की आप QUORA मे बिना INVESTMENT के पैसे भी कमा सकते हो उसके लिये आपको QUORA PARTNER PROGRAM JOIN करना रहेगा. 


# QUORA PARTNER PROGRAM से FREE मे कैसे पैसे कमाए? 


QUORA PARTNER PROGRAM QUORA ने RECENTLY LAUNCH किया हुआ हैँ हैँ जिसमे आप बिना INVESTMENT के पैसे कमा सकते हो. 

Quora Partner Program
Quora Partner Program


QUORA PARTNER PROGRAM को आप DIRECTLY JOIN नहीं कर सकते. आपको QUORA को QUORA PARTNER PROGRAM को JOIN करने के लिये रिक्वेस्ट करना रहेगा और उसके बाद QUORA आपकी PROFILE को REVIEW करेगा. अगर आप ELIGIBLE होते हो तो QUORA आपको QUORA PARTNER PROGRAM मे JOIN होने के लिये INVITATION SEND करता हैँ और अगर आप पहले से ELIGIBLE हो तो आपके REQUEST करने से पहले ही QUORA आपको INVITATION SEND करता हैँ.


QUORA PARTNER PROGRAM के लिये REQUEST करने से पहले आपको ये बातो का ध्यान रखना होगा की आपका PROFILE COMPLETE होना चाहिए उसमे कोई DETAILS बाकि नहीं होनी चाहिए और आपको DAILY QUORA पे ACTIVE रहना हैँ. आपको DAILY QUESTION के ANSWERS देने हैँ और QUESTIONS भी POST करने हैँ. 


जब आप QUORA PARTNER PROGRAM मे JOIN हो जाते हैँ उसको वाद QUORA आपको आपके QUESTION POST करने के लिये पैसे देता हैँ लेकिन वो आपके QUESTION के ENGAGEMENT पर DEPEND करता हैँ की कितने लोग आपका QUESTION UPVOTE करते हैँ, कितने लोग आपके QUESTION का ANSWER देते हैँ.


QUORA PARTNER PROGRAM मे आपके QUESTION की QUALITY की हिसाब से आपका PAYMENT होता हैँ अगर आपका QUESTION VALUABLE तो ज्यादा लोग उसका ANSWER देंगे और UPVOTE भी करेंगे. 


QUORA आपको CATEGORY WISE QUESTIONS भी SHOW करता हैँ जिसमे 0$-1$, 1$-10$, 10$-20$. जिससे आप देख सकते हो की किस TYPE के QUESTION की वैल्यू कितनी हो सकती हैँ और आप उस तरह का QUESTION पूछ सकते हो ताकी आपको MAXIMUM EARNING हो. 


QUORA PARTNER PROGRAM की EARNING आप PAYPAL APP को CONNECT कर के ले सकते हो लेकिन उसके लिये MINIMUM AMOUNT $10 होना चाहिए. 


तो आपको QUORA APP के बारे मे दी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपनी राय हमें COMMENTS करके  बता सकते हैँ. 


जय हिन्द जय भारत |